पूर्व सीएम आज भागलपुर में
सैंडिस कंपाउंड में करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधितदोपहर दो बजे से शुरू होगा सम्मेलनकार्यकर्ताओं को देंगे जीत के टिप्सबांका में भी कार्यकर्ता सम्मेलन में करेंगे शिरकतमुख्य संवाददाता, भागलपुरपूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपर्क यात्रा के क्रम में गुरुवार को भागलपुर पहुंच रहे हैं. सैंडिस कंपाउंड में दोपहर दो बजे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में वे शिरकत करेंगे तथा […]
सैंडिस कंपाउंड में करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधितदोपहर दो बजे से शुरू होगा सम्मेलनकार्यकर्ताओं को देंगे जीत के टिप्सबांका में भी कार्यकर्ता सम्मेलन में करेंगे शिरकतमुख्य संवाददाता, भागलपुरपूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपर्क यात्रा के क्रम में गुरुवार को भागलपुर पहुंच रहे हैं. सैंडिस कंपाउंड में दोपहर दो बजे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में वे शिरकत करेंगे तथा कार्यकर्ताओं को अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में सफलता के लिए टिप्स देंगे. सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह मुख्य रूप से रहेंगे. बुधवार की देर शाम सूबे के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह यहां पहुंचे और सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी ली. जदयू की तरफ से सम्मेलन को सफल बनाने की पूरी तैयारी की गयी है. पांच हजार से अधिक कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री श्री कुमार बांका से यहां पहुंचेंगे. सम्मेलन के बाद वे पूर्णिया के लिए रवाना हो जायेंगे. श्री कुमार सहित अन्य नेताओं के स्वागत की जोरदार तैयारी की गयी है. जिले के सभी प्रखंडों से कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.