भागलपुर: लोदीपुर में सोमवार को देर रात 10 बजे दो गुटों में मारपीट हुई. मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि आपसी रंजिश में मारपीट हुई. मारपीट के दौरान महेंद्र चौधरी का पुत्र राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
आरोप है कि सूचना मिलने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. इससे परिवार के सदस्यों में आक्रोश है. बड़े भाई मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि घर लौटने के क्रम में पहले से घात लगाये कई लोगों ने हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों में गांव के ही कई लोग शामिल हैं. उन लोगों ने इससे पहले भी कई बार मारपीट की है.
राजेश को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भरती कराया गया है. उनकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है.