अंतिम संस्कार से लौट रहे जीजा-साला की मौत
भागलपुर/शाहकुंड: सजौर थाना क्षेत्र के अंधरी-चांदपुर पथ पर सोमवार को 11 बजे एक मैजिक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार साला और बहनोई की मौत हो गयी जबकि मृतक का पुत्र घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सजौर थाना क्षेत्र के मरचिनवा गांव निवासी स्व चुनचुन सिंह के 55 वर्षीय पुत्र प्रभाष […]
भागलपुर/शाहकुंड: सजौर थाना क्षेत्र के अंधरी-चांदपुर पथ पर सोमवार को 11 बजे एक मैजिक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार साला और बहनोई की मौत हो गयी जबकि मृतक का पुत्र घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार सजौर थाना क्षेत्र के मरचिनवा गांव निवासी स्व चुनचुन सिंह के 55 वर्षीय पुत्र प्रभाष सिंह अपने मैजिक से पूर्व विधायक सीताराम सिंह आजाद के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे. मैजिक प्रभाष स्वयं चला रहे थे. साथ में उनका बहनोई श्यामसुंदर सिंह (50) और बेटा काली कुमार (24) भी था.
अंधरी चांदपुर सड़क पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें प्रभाष व उनके बहनोई श्यामसुंदर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि प्रभाष का पुत्र काली घायल हो गये. काली को गंभीर चोटें आयी हैं. प्रभाष के बड़े भाई सुरेश सिंह ने बताया कि वे लोग स्वतंत्रता सेनानी सह भूतपूर्व विधायक सीता राम आजाद के दाह संस्कार से बिहपुर (दयालपुर) से लौट रहे थे. गाड़ी प्रभाष सिंह चला रहे थे. उनका बहनोई श्याम सुंदर बगल की सीट पर था.
काली पीछे की सीट पर बैठा था. झुलनी पंचायत के मरचिनवा गांव के प्रभाष सिंह की दुर्घटना की खबर पाकर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी व पंचायत समिति सदस्य सुनील सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे. प्रभाष सिंह बहनोई व कालीचरण के साथ टाटा मैक्सो से बिहपुर के पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी सीताराम सिंह आजाद के अंतिम दर्शन में शामिल हो वापस मरचिनमा लौट रहे थे. तभी दराधी चांदपुर मोड़ के बीच सामने से आ रहे ट्रक की रोशनी से वाहन अनियंत्रित हो गया और वाहन पेड़ से टकरा गयी. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन थाना में रखा गया है. कालीचरण के बयान पर सनहा दर्ज किया गया है.