Loading election data...

जिले के शहरी क्षेत्र में 19 कोरोना पॉजिटिव, कुल निकले 25 मरीज

जिले के शहरी क्षेत्र में 19 कोरोना पॉजिटिव, कुल निकले 25 मरीज

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2020 8:25 AM

भागलपुर. इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, रेलकर्मी, सदर अस्पताल के आयुष चिकित्सक व लैब टेक्निशियन समेत एक संस्थान के तीन लोग एक साथ सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये. पटना और जेएलएनएमसीएच के कोरोना लैब के आधार पर जिले में कुल 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इनमें शहरी क्षेत्र के ही 19 लोग शामिल हैं. शेष लोग विभिन्न प्रखंडों से हैं. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का संख्या 634 हो गया है.

सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह के अनुसार इसीआइएल यानी इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद से टेक्निशियन जिले में निर्वाचन का कार्य करने आये थे. इनका सैंपल लिया गया था, जिसमें 41 साल का व्यक्ति पॉजिटिव आया है. मुंदीचक जेपी लेन में रहने वाले 46 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह जमालपुर रेलवे में कार्यरत है. वहीं, इशाकचक के 32 साल के युवा वकील, बाल्टी कारखाना के समीप के 40 साल के सब्जी के थोक विक्रेता, सदर अस्पताल के लैब में तैनात 37 साल के लैब टेक्निशियन व फ्लू कॉर्नर के कर्मी पॉजिटिव आये हैं.

इसके अलावा आयुष चिकित्सक, सराय निवासी व मायागंज अस्पताल के सुपरवाइजर 30 वर्षीय युवक, नया टोला भीखनपुर के 45 साल का आदमी पॉजिटिव आया है. इसके अलावा काजीचक का 53 साल का किराना व्यापारी, बूढ़ानाथ गनौरा टोला लेन की 55 साल की महिला भी पॉजिटिव पायी गयी हैं. इस महिला का दामाद 25 जून को कोरोना पॉजिटिव हुआ था. अन्य लोगों में इशाकचक की एक 44 साल की महिला, बूढ़ानाथ के पास के एक राजनीतिक दल के नेता, एक निजी संस्थान के 45, 54 और 38 साल के तीन लोग, भोलानाथ चौक इशाकचक की 38 वर्षीया महिला तथा गोराडीह पीएचसी में कार्यरत एक एएनएम और सुरक्षा गार्ड कोरोना का शिकार हो गये हैं.

गोराडीह पीएचसी की एएनएम अपने पति के साथ कोरोना पॉजिटिव : गोराडीह पीएचसी में तैनात 31 साल की एएनएम और उसके 37 साल के पति कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. पिछले दिनों केयर इंडिया में कार्यरत एक कर्मी कोरोना का शिकार हो गयी थी. सोमवार को उसका भाई पॉजिटिव पाया गया है. अगरपुर गोराडीह का 15 साल का युवक भी कोरोना का शिकार हो गया है.

अब परिवार का लिया जायेगा सैंपल : शहरी क्षेत्र में पॉजिटिव हुए 19 लोगों में ऐसे भी हैं, जो सार्वजनिक जीवन जी रहे है. ऐसे में ये लोग किस-किस से मिले, इनके घर में किस-किस आना जाना है. यह सारी जानकारी लेने के बाद सभी की सूची बना कर सैंपल लिया जायेगा.

शव का लिया गया सैंपल : आदमपुर स्थित एक कॉलोनी में सोमवार को 66 साल के संदिग्ध कोरोना मरीज की मौत हो गयी. शक होने पर मामले की जानकारी सदर अस्पताल प्रबंधन को दिया गया. इसके बाद लैब टेक्नीशियन की टीम ने शव का सैंपल लिया. इस बाबत बताया जा रहा हैं की मरीज को सांस लेने में दिक्कत, सर्दी के साथ तेज बुखार हो गया था. रिपोर्ट आने पर मौत की वजह का पता चलेगा.

Next Article

Exit mobile version