पूर्व मुख्यमंत्री ने जगदेव बाबू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
शाहकंुड. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांका से भागलपुर जाने के दौरान अंधरी के समीप अवस्थित जगदेव बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां पहुंचने पर श्री कुमार का जदयू कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन सिंह, उचित लाल सिंह, श्रीनिवास सिंह, दयानंद दास सहित कई लोग मौजूद […]
शाहकंुड. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांका से भागलपुर जाने के दौरान अंधरी के समीप अवस्थित जगदेव बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां पहुंचने पर श्री कुमार का जदयू कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन सिंह, उचित लाल सिंह, श्रीनिवास सिंह, दयानंद दास सहित कई लोग मौजूद थे. इंदिरा आवास के दो हजार लाभुकों को सफेद नोटिसशाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड की 19 पंचायतों के 2086 लाभुकों को बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने सफेद नोटिस भेजा है. इन लोगों ने राशि का उठाव कर भवन का निर्माण नहीं कराया है. प्रखंड में अपूर्ण आवास की संख्या करीब 2800 है. लगभग पांच सौ लाभुकों ने द्वितीय किस्त की राशि के लिए आवेदन भी नहीं दिया है. ऐसे लाभुकों की तलाश की जा रही है. सफेद नोटिस के बाद यदि इन लोगों ने घर नहीं बनवाया, तो इनके खिलाफ लाल नोटिस जारी किया जायेगा. अंबा पंचायत के 142, वासुदेवपुर के 50, बेलथू के 104, भूलनी के 222, दरियापुर के 115, दासपुर के 137, दीनदयालपुर के 65, गोबराय के 78, हाजीपुर के 53, हरनथ के 105, जगरिया के 98, कसबा खेरही के 119, खैरा के 81, खुलनी के 169, किशनपुर अमखोरिया के 181, मकंदपुर के 140, पैरडोमिनियामाल के 90, सजौर के 84, सरौनी के 53 लाभुकों को सफेद नोटिस भेजा गया है.