आखिर हम कैसे जियेंगे हुजूर

– मेयर के माध्यम से पान विक्रेता संघ ने पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापनसंवाददाता,भागलपुरअखिल भारतीय पान विक्रेता संघ ने गुरुवार को जदयू की संपर्क यात्रा पर आये पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मेयर दीपक भुवानियां के माध्यम से ज्ञापन सौंप पान मसाला समेत अन्य तंबाकू उत्पाद से प्रतिबंध हटाने की मांग की. पूर्व मुख्यमंत्री श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 8:02 PM

– मेयर के माध्यम से पान विक्रेता संघ ने पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापनसंवाददाता,भागलपुरअखिल भारतीय पान विक्रेता संघ ने गुरुवार को जदयू की संपर्क यात्रा पर आये पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मेयर दीपक भुवानियां के माध्यम से ज्ञापन सौंप पान मसाला समेत अन्य तंबाकू उत्पाद से प्रतिबंध हटाने की मांग की. पूर्व मुख्यमंत्री श्री कुमार ने इस मामले पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि प्रतिबंध से पान कारोबारी के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जायेंगे,उनके हित पर विचार करें. ज्ञापन में कहा कि इस व्यापार से भारत एवं बिहार सरकार को टैक्स तो मिलता ही है. लाखों पान कारोबारी व पान किसानों को रोजगार मिलता है. बिहार में यदि प्रतिबंध लगाया जायेगा तो आसपास के राज्यों से यहां पर कालाबाजारी की समस्या बढ़ेगी. संघ का मानना है कि यदि प्रतिबंध लगाना अनिवार्य है तो इसके उत्पादन पर ही रोक लगाया जाये. सरकार इस पर रोक लगाने का कारण निकोटिन बताती है, जबकि इससे अधिक निकोटिन सिगरेट, बीड़ी व तंबाकू में है. इसे सरकार ने प्रतिबंध से अलग रखा है. सरकार पान मसाला व जरदा पर रोक लगा कर छोटे व गरीब व्यवसायियों के साथ अन्याय कर रही है.

Next Article

Exit mobile version