फन फेयर डिजनीलैंड मेला का शुभारंभ आज —विज्ञापन
– मेला में होगा हर तरह के मनोरंजन का साधनसंवाददाता, भागलपुरलाजपत पार्क मैदान में फन फेयर डिजनीलैंड मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ 21 नवंबर को हो रहा है. मेला का उद्घाटन मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, स्थानीय पार्षद उषा देवी संयुक्त रूप से करेंगे. मेला में कई प्रकार के मनोरंजन के साधन उपलब्ध […]
– मेला में होगा हर तरह के मनोरंजन का साधनसंवाददाता, भागलपुरलाजपत पार्क मैदान में फन फेयर डिजनीलैंड मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ 21 नवंबर को हो रहा है. मेला का उद्घाटन मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, स्थानीय पार्षद उषा देवी संयुक्त रूप से करेंगे. मेला में कई प्रकार के मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इस बार नये झूले विदेशों में धूम मचा कर आया टोरा-टोरा, ज्वाइंट ब्लीक, ब्रेक डांस, ड्रेगन ट्रेन, ऑक्टोपस, चांद-तारा, हेलीकॉप्टर, फ्लाइंग जेट, थ्री डी आदि लगाये गये हैं. इसमें खासकर हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी, खिलौना, राजस्थानी परिधान, चूड़ी, कंगन, कोलकाता का आचार, लखनऊ का चिकन वस्त्र, त्रिपुरा का केन फर्नीचर, सहारनपुर का फर्नीचर, वास्तुशास्त्र एवं फेंगसुई, मुंबई का फैंसी लेडीज सैंडिल, चप्पल, गुजराती परदा व कालीन उपलब्ध रहेगा. खाने-पीने के आइटम में कोलकाता रेस्टोरेंट, मुंबई चौपाटी, पाव-भाजी, इंडियन व चाइनिज फूड, मशहूर लिट्टी चोखा, मोमोज, पॉपकॉर्न, सुगर केंडी, आइसक्रीम व चाय-कॉफी उपलब्ध किया जा रहा है. मेला की सफलता को लेकर आयोजक व प्रबंधक रणजीत साहा, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप देवनाथ, अरुण व एके ठाकुर लगे हुए हैं.