टी-20 धमाका कप के सेमीफाइनल में पहंुची बुद्धुचक की टीम
पीरपैंती. प्रखंड के संुदरपुर स्थित कृषि फॉर्म मैदान पर चल रहे टी-20 धमाका चैलेंजर कप टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में गुरुवार को एसडीएससी बुद्धुचक की टीम ने एससीसी हुजूरनगर की टीम को 40 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. टॉस जीत कर हुजूरनगर की टीम ने बुद्धुचक की टीम को बल्लेबाजी […]
पीरपैंती. प्रखंड के संुदरपुर स्थित कृषि फॉर्म मैदान पर चल रहे टी-20 धमाका चैलेंजर कप टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में गुरुवार को एसडीएससी बुद्धुचक की टीम ने एससीसी हुजूरनगर की टीम को 40 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. टॉस जीत कर हुजूरनगर की टीम ने बुद्धुचक की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. बुद्धुचक ने 16 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाये. जवाब में उतरी हुजूरनगर की टीम 16 ओवर में 83 रन ही बना सकी. विजेता टीम के कप्तान मुकेश कुमार को शानदार 51 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया. अंपायर राजू आनंद व मिथिलेश थे. आयोजन की सफलता में राजीव रंजन, देवकुमार, रूपेश कुमार आदि लगे थे.