लालू शर्मा के घर पहुंचे पूर्व सीएम
तसवीर- मनोजडॉ विश्वकांत शर्मा को दी श्रद्धांजलिमुख्य संवाददाता, भागलपुरपूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद भाजपा नेता लालू शर्मा के चुनिहारी टोला स्थित आवास पर पहुंचे तथा उनके पिता के चित्र पर फूल- माला चढ़ा कर अपनी श्रद्धा ज्ञापित की. श्री शर्मा के पिता डॉ विश्वकांत शर्मा का पिछले दिनों निधन हो गया था. […]
तसवीर- मनोजडॉ विश्वकांत शर्मा को दी श्रद्धांजलिमुख्य संवाददाता, भागलपुरपूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद भाजपा नेता लालू शर्मा के चुनिहारी टोला स्थित आवास पर पहुंचे तथा उनके पिता के चित्र पर फूल- माला चढ़ा कर अपनी श्रद्धा ज्ञापित की. श्री शर्मा के पिता डॉ विश्वकांत शर्मा का पिछले दिनों निधन हो गया था. श्री कुमार ने परिजनों को दुख की घड़ी में धैर्य बनाये रखने को कहा. श्री कुमार के साथ विधान पार्षद ललन शर्मा, महापौर दीपक भुवानिया भी थे. नीतीश पहुंचे अपने मित्र के घर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पारिवारिक मित्र के भीखनपुर गुमटी नंबर तीन स्थित आवास पर पहुंचे वहां डॉ रविकांत मिश्रा, राजीवकांत मिश्रा तथा उनकी मां, व अन्य परिजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जानस. पूर्व मुख्यमंत्री करीब आधा घंटा तक वहां रुके.