नवाब कॉलोनी में खुला ऋषिकुल प्रेप सेंटर

विज्ञापनफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरनवाब कॉलोनी में गुरुवार को ऋषिकुल प्रेप सेंटर खुला. सेंटर का उद्घाटन राजकीय नेत्रहीन विद्यालय, भीखनपुर के दो छात्र प्रिंस कुमार व मिथुन कुमार राय ने किया. मौके पर राजकीय नेत्रहीन विद्यालय के प्रधानाध्यापक भोला गोप, संस्थान के प्रबंधक ऋत्विक भी मौजूद थे. निदेशक गौतम कुमार ने बताया कि यहां सीबीएसइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 10:02 PM

विज्ञापनफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरनवाब कॉलोनी में गुरुवार को ऋषिकुल प्रेप सेंटर खुला. सेंटर का उद्घाटन राजकीय नेत्रहीन विद्यालय, भीखनपुर के दो छात्र प्रिंस कुमार व मिथुन कुमार राय ने किया. मौके पर राजकीय नेत्रहीन विद्यालय के प्रधानाध्यापक भोला गोप, संस्थान के प्रबंधक ऋत्विक भी मौजूद थे. निदेशक गौतम कुमार ने बताया कि यहां सीबीएसइ व आइसीएसइ स्कूलों की छठी से 10 वीं कक्षा के बच्चों को सभी विषयों की हर दिन दो घंटे तैयारी करायी जायेगी. पहले घंटे में उन विषयों की तैयारी करायी जायेगी, जिसमें बच्चे कमजोर हैं. दूसरे घंटे में स्व-अध्ययन व अन्य विषयों की समस्याओं को सुलझाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version