अनाथालय के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
तसवीर सिटी में प्रतिनिधिनाथनगर : रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय में गुरुवार को बाल दिवस संरक्षण सप्ताह के समापन अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखायी. इस अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. सफल बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में लाल भारती (प्रथम), […]
तसवीर सिटी में प्रतिनिधिनाथनगर : रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय में गुरुवार को बाल दिवस संरक्षण सप्ताह के समापन अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखायी. इस अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. सफल बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में लाल भारती (प्रथम), आकाश भारती (द्वितीय), ललिता भारती (तृतीय ) आये. जूनियर ग्रुप में सुखनाथ सुरोन (प्रथम), गौरव कुमार शर्मा (द्वितीय) और शुभम कुमार (तृतीय) को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष संजय झा, सचिव संजय अग्रवाल, सदस्य राम रतन चूडि़वाला, अनंत कुमार शर्मा, बबलू झा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोहर कुमार सिन्हा एवं सदस्यगण, संस्था के अधीक्षक दिवाकर चौधरी, अरूप कुमार सिन्हा, संतोष कुमार, श्वेत कुमार, संजय कुमार सिन्हा, कन्हैया लाल घोष, प्रीतम कुमार झा, संध्या घोष, रंजना मिश्रा, रंजू वर्मा, रिता चक्रवर्ती, ममता कुमारी, संध्या कुमारी, सत्यभामा देवी, शील देवी, स्टाफ एवं बच्चे मौजूद थे.