अब भागलपुर में भी बनेगा पासपोर्ट

समय-समय पर लगेगा पासपोर्ट सेवा कैंपविदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को पत्र लिख कर दी जानकारीमुख्य संवाददाता, भागलपुरभागलपुर वासियों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें पासपोर्ट के लिए पटना नहीं जाना होगा. अब यहां समय-समय पर पासपोर्ट सेवा कैंप लगेगा. यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां के पूर्व सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 11:02 PM

समय-समय पर लगेगा पासपोर्ट सेवा कैंपविदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को पत्र लिख कर दी जानकारीमुख्य संवाददाता, भागलपुरभागलपुर वासियों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें पासपोर्ट के लिए पटना नहीं जाना होगा. अब यहां समय-समय पर पासपोर्ट सेवा कैंप लगेगा. यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को पत्र लिख कर दी है. पिछले दिनों भागलपुर के व्यवसायियों व अन्य लोगों ने श्री हुसैन से भागलपुर व आसपास के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रख कर यहां पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना की दिशा में पहल का अनुरोध किया था. श्री हुसैन इस संबंध में श्रीमती स्वराज से मिले थे. इसके बाद श्रीमती स्वराज ने श्री हुसैन को पत्र लिख कर जानकारी दी कि भागलपुर में पासपोर्ट के लिए सेवा कैंप लगेगा. जल्द ही यह कैंप लगना शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version