profilePicture

अस्पताल में शो-पीस बना अर्श क्लिनिक

फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर सरकार युवाओं के मार्गदर्शन के प्रति गंभीर है. इसके लिए योजना भी चलायी जा रही है. सदर अस्पताल में युवाओं के मार्गदर्शन के लिए अर्श क्लिनिक खोला गया, लेकिन योजना के क्रियान्वयन के प्रति पदाधिकारियों की उदासीनता का आलम यह है कि अर्श क्लिनिक मात्र शो-पीस बन कर रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 11:02 PM

फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर सरकार युवाओं के मार्गदर्शन के प्रति गंभीर है. इसके लिए योजना भी चलायी जा रही है. सदर अस्पताल में युवाओं के मार्गदर्शन के लिए अर्श क्लिनिक खोला गया, लेकिन योजना के क्रियान्वयन के प्रति पदाधिकारियों की उदासीनता का आलम यह है कि अर्श क्लिनिक मात्र शो-पीस बन कर रह गया है. युवाओं को जानकारी देने के लिए यहां चिकित्सकों की ड्यूटी तो लगायी गयी है, लेकिन आज तक इस क्लिनिक में एक भी युवा जानकारी लेने नहीं आये हैं. लगभग पांच-छह माह पूर्व सदर अस्पताल में चर्म एवं गुप्त रोग विभाग को बंद कर अर्श क्लिनिक खोला गया था. इस क्लिनिक में युवा हो रहे किशोर-किशोरियों के शरीर में होने वाले बदलाव के बारे में जानकारी देने का प्रावधान है. युवाओं को भटकाव की दिशा से समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास करना. पूर्ण रूप से सुसज्जित अस्पताल के एक कमरे में खोले गये इस क्लिनिक का लाभ युवाओं को नहीं मिल रहा है. स्थिति यह है कि युवाओं को या आम लोगों को भी इस क्लिनिक के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. अस्पताल प्रशासन की ओर से इसका कोई प्रचार-प्रसार ही नहीं किया गया. कोट…डॉक्टरों की कमी है, लेकिन रोस्टर में जिनकी ड्यूटी है, उन्हें ही देखना है. जहां तक प्रचार-प्रसार का सवाल है, तो फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी से बात की जायेगी. यदि एनजीओ के माध्यम से होगा, तो उसे भी इसके लिए कहा जायेगा. डॉ शोभा सिन्हा, सिविल सर्जन

Next Article

Exit mobile version