बीएसएनएल के कर्मचारियों की हड़ताल 27 को
संवाददाता, भागलपुर विभिन्न मांगों के समर्थन में गुरुवार को बीएसएनएल कर्मचारियों ने टेलीफोन भवन के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन संयुक्त कर्मचारी मोरचा के आह्वान पर किया गया. संयुक्त कर्मचारी मोरचा के संयोजक वीएन द्विवेदी ने बताया कि तीन सूत्री मांग पत्र बहुत पहले दिया जा चुका है. लेकिन, अधिकारी और संचार मंत्री इसे जानबूझ कर […]
संवाददाता, भागलपुर विभिन्न मांगों के समर्थन में गुरुवार को बीएसएनएल कर्मचारियों ने टेलीफोन भवन के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन संयुक्त कर्मचारी मोरचा के आह्वान पर किया गया. संयुक्त कर्मचारी मोरचा के संयोजक वीएन द्विवेदी ने बताया कि तीन सूत्री मांग पत्र बहुत पहले दिया जा चुका है. लेकिन, अधिकारी और संचार मंत्री इसे जानबूझ कर टाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूरे देश के कर्मचारी 27 नवंबर को एक दिन के लिए सांकेतिक हड़ताल करेंगे. इसके बाद भी संचार मंत्री ने समस्याओं का निदान नहीं निकाला तो तीन फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. प्रदर्शन में एफएनटीओ के जिला सचिव रामानुग्रह प्रसाद सिंह समेत काफी संख्या में कर्मचारी शामिल थे.