मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
नवहट्टा . प्रखंड क्षेत्र में हुए विभिन्न घटनाओं में आधे दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. देवका निवासी कारी पासवान ने गांव के ही दुखा मुखिया, ललन मुखिया सहित अन्य पर हथियार से लैस होकर मारपीट का आरोप लगाया है. वही दिना पंजीयार ने अमरूद के पेड़ जबरदस्ती काटने व विरोध करने पर […]
नवहट्टा . प्रखंड क्षेत्र में हुए विभिन्न घटनाओं में आधे दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. देवका निवासी कारी पासवान ने गांव के ही दुखा मुखिया, ललन मुखिया सहित अन्य पर हथियार से लैस होकर मारपीट का आरोप लगाया है. वही दिना पंजीयार ने अमरूद के पेड़ जबरदस्ती काटने व विरोध करने पर मारपीट किये जाने को लेकर सुरेश यादव, रमेश यादव, दिनेश यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. डरहार ओपी प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि पीडि़त के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.