प्रतिनिधि, मधेपुराशहर के बाय पास रोड स्थित डॉक्टर पूनम कुमारी के क्लिनिक से नवजात के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है़ इस बाबत घैलाढ़ प्रखंड के भौनटोकठी गांव निवासी प्रसूता पिंकी देवी के परिजनों ने डॉक्टर पर नवजात को गायब करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सदर थाना में आवेदन दिया है़ हालांकि डॉक्टर पूनम कुमारी ने आरोप को खरिज करते हुए मृत शिशु के जन्म लेने की बात कही है़ प्रसूता पिंकी देवी के भाई रूपेश कुमार मंडल ने बताया कि आशा कार्यकर्ता नीलम कुमारी के बहकावे में आ कर रविवार को प्रसव के लिए डॉक्टर पूनम कुमारी के क्लिनिक में अपनी बहन को भरती किया था़ जहां प्रसव के दौरान पिंकी की हालत खराब हो गयी थी़ डॉक्टर पूनम के कहने पर वह अपनी बहन को लेकर मिशन अस्पताल चले गये. जहां अभी भी उनकी बहन वेंटीलेटर पर है़ रूपेश ने आरोप लगाया कि मिशन अस्पताल जाने के बाद नवजात शिशु को गायब कर दिया गया है़ जब वह बच्चा लेने वापस पहुंचे तो उन्हे बच्चा नहीं दिया जा रहा है़ आवेदन नहीं मिला है. पीडि़त लोग थाना पहुचे थे़ आवेदन देने की बात कह कर गये है़ं आवेदन मिलने पर समुचित कार्रवाई की जायेगी़ मनीष कुमार सदर थानाध्यक्ष मधेपुरासांसद करेंगे आदर्श ग्राम का निरीक्षण प्रतिनिधि, मधेपुरासांसद शरद यादव सदर प्रखंड के आदर्श ग्राम बालम गढिया का शनिवार को निरीक्षण करेंगे़ इस आशय की जानकारी उपविकास आयुक्त मिथिलेष कुमार ने दिया़ बताया कि निरीक्षण के दौरान सांसद ग्राम पंचायत की सभी समस्याओं और जरूरत से रू-ब-रू होंगे़ इस दौरन सांसद के साथ जिले के कई अधिकारी व गणमाण्य नागरिक मौजूद रहेंगे़
BREAKING NEWS
डॉक्टर पूनम के क्लिनिक से बच्चा गायब
प्रतिनिधि, मधेपुराशहर के बाय पास रोड स्थित डॉक्टर पूनम कुमारी के क्लिनिक से नवजात के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है़ इस बाबत घैलाढ़ प्रखंड के भौनटोकठी गांव निवासी प्रसूता पिंकी देवी के परिजनों ने डॉक्टर पर नवजात को गायब करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सदर थाना में आवेदन दिया है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement