मानदेय बढ़ाने के लिए रसोइया का प्रदर्शन

पीरपैंती. मानदेय में वृद्धि करने की मांग को लेकर स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइया ने प्रखंड कार्यालय के सामने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. बाद में अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. इससे पहले रसोइयों ने पीरपैंती प्रखंड मध्याह्न भोजन संगठन के बैनर तले गुंजन कुमार के नेतृत्व में जिला परिषद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:02 PM

पीरपैंती. मानदेय में वृद्धि करने की मांग को लेकर स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइया ने प्रखंड कार्यालय के सामने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. बाद में अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. इससे पहले रसोइयों ने पीरपैंती प्रखंड मध्याह्न भोजन संगठन के बैनर तले गुंजन कुमार के नेतृत्व में जिला परिषद गेस्ट हाउस से जुलूस निकाला. सभी सुंदरपुर होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचीं. हाथों मे मांगें लिखीं तख्तियां लिये रसोइया नारेबाजी कर रही थीं. मुख्यमंत्री व मध्याह्न भोजन के मुख्य सचिव के नाम दिये गये स्मार पत्र में रसोइयों ने कहा है कि उन लोगों को एक साल में 10 हजार रुपये मानदेय के रूप में मिलते हैं. इससे उनका गुजर-बसर असंभव है. उन्हें कम से मनरेगा की मजदूरी के समान भुगतान होना चाहिए. बीडीओ ने रसोइयों व नेतृत्वकर्ता अरविंद सहा को आश्वासन दिया कि उनका ज्ञापन माननीयों को भेज दिया जायेगा. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में उषा देवी, शारदा देवी, वीणा देवी, नीलम देवी, सुमित्रा देवी, रंजो देवी, गीता देवी, पन्नी देवी, नीलम, बेबी खातून आदि हैं. रसोइयों के प्रदर्शन के कारण शुक्रवार को ज्यादातर प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मध्याह्न भोजन नहीं बना. सलेमपुर मवि में कार्र्यरत विदो देवी, बबीता देवी, इटवा मवि में कार्र्यरत शांति देवी आदि रसोइयों ने बीडीओ से शिकायत की कि उन्हें साल भर से मानदेय नहीं मिला है. इस पर बीडीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. सरपंच ने दर्ज करायी प्राथमिकी पीरपैंती. प्रखंड के सिमानपुर पंचायत की सरपंच डोगासी निवासी देवती देवी ने रिफातपुर वासा निवासी उपेंद्र सिंह व उसके पुत्र गोलू सिंह पर जाति सूचक गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीरपैंती थाना में प्राथमिकी र्द करायी है.

Next Article

Exit mobile version