आम आदमी पार्टी ने की बैठक

कहलगांव. पुराना बाजार कहलगांव में आम आदमी पार्टी की बैठक रवि पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि शनिवार को सिया पंचायत में और रविवार को गांगुली पार्क में पार्टी की सभा होगी. बैठक में पूर्व विधायक शोभाकांत मंडल, गौतम सरकार, चिंकू सिंह रघुवंशी, महेश सिंह, मुरारी साह आदि उपस्थित थे. अपहरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:02 PM

कहलगांव. पुराना बाजार कहलगांव में आम आदमी पार्टी की बैठक रवि पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि शनिवार को सिया पंचायत में और रविवार को गांगुली पार्क में पार्टी की सभा होगी. बैठक में पूर्व विधायक शोभाकांत मंडल, गौतम सरकार, चिंकू सिंह रघुवंशी, महेश सिंह, मुरारी साह आदि उपस्थित थे. अपहरण के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सनोखर थाना घेरा प्रतिनिधि, कहलगांवसनोखर थान अंतर्गत धुआवै गांव की छात्रा का अपहरण कर निकाह करने के मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को छात्रा के परिजनों व ग्रामीणों ने सनोखर थाना का घेराव किया. साथ में पंचायत के मुखिया विपिन सिंह व धुआवै पंचायत के पूर्व मुखिया गरीब दास भी थे. लोग थानाध्यक्ष विकास कुमार से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान लड़की की मां ने थाना प्रभारी पर आरोपियों को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उसने कहा कि आरोपियों का पुलिस को पता दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. टालमटोल किया जा रहा है. सात माह बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. छात्रा के परिजनों ने कहा आरोपी पक्ष की ओर से धमकी दी जा रही है. इसकी शिकायत हम लोगों ने एसएसपी से भी की है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. आरोपी के घर की कुर्की भी की गयी है. बता दें कि बीते 30 अप्रैल को लड़की का अपहरण कर लिया गया था. लड़की की मां ने सनोखर थाना में मो मोंटी, उसके पिता मो शरीफ, उसकी मां शमीना खातून, बहन शकीना खातून, मामा मो मुन्ना पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में मोंटी आत्मसमर्पण कर चुका है. अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version