फन फेयर डिजनीलैंड मेला का उदघाटन

फोटो सुरेंद्रलाजपत पार्क मैदान : मेयर ने उठाया झूला का आनंद -विदेशों में धूम मचाने वाला नया झूला टोरा-टोरा बना रहा आकर्षक का केंद्र संवाददाता, भागलपुरलाजपत पार्क मैदान में फन फेयर डिजनीलैंड मेला सह प्रदर्शनी का उदघाटन शुक्रवार को हुआ. उद्घाटन महापौर दीपक भुवानियां व उपमहापौर प्रीति शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:02 PM

फोटो सुरेंद्रलाजपत पार्क मैदान : मेयर ने उठाया झूला का आनंद -विदेशों में धूम मचाने वाला नया झूला टोरा-टोरा बना रहा आकर्षक का केंद्र संवाददाता, भागलपुरलाजपत पार्क मैदान में फन फेयर डिजनीलैंड मेला सह प्रदर्शनी का उदघाटन शुक्रवार को हुआ. उद्घाटन महापौर दीपक भुवानियां व उपमहापौर प्रीति शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. श्री भुवानियां ने झूले का भी आनंद उठाया. फन फेयर डिजनीलैंड मेला में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. मेला में अनेक प्रकार के मनोरंजन के साधन हैं. इस बार विदेशों में धूम मचानेवाला नया झूला टोरा-टोरा लाया गया है. ज्वाइंट ब्लीक, ब्रेक डांस, ड्रेगन ट्रेन, ऑक्टोपस, चांद-तारा, हेलीकॉप्टर, फ्लाइंग जेट, थ्री डी आदि लगा है. इसमें खासकर हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी, खिलौना, राजस्थानी परिधान, चूड़ी, कंगन, कोलकाता का आचार, लखनऊ का चिकन वस्त्र, त्रिपुरा का केन फर्नीचर, सहारनपुर का फर्नीचर, वास्तुशास्त्र एवं फेंगशुई, मुंबई का फैंसी लेडीज सैंडिल, चप्पल, गुजराती परदा व कालीन उपलब्ध है. मेला की सफलता को लेकर आयोजक व प्रबंधक रणजीत साहा, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप देवनाथ, अरुण एवं एके ठाकुर लगे हैं. इस अवसर पर पार्षद उषा शर्मा, काकुली बनर्जी, दीपक साह, रंजन सिंह व सदानंद मोदी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version