मुंह पर सिगरेट का धुआं उड़ाया तो भिड़े दो गुट
– भोलानाथ पुल के पास दो छात्र गुटों में मारपीट- पुलिस ने चार को हिरासत में लिया- बाद में थाना से मामले में समझौता हुआसंवाददाता, भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के भोलानाथ पुल के पास शुक्रवार शाम को दो छात्र गुट आपस में भिड़ गये. दोनों में जमकर मारपीट हुई. मौके पर पहुंची इशाकचक पुलिस ने […]
– भोलानाथ पुल के पास दो छात्र गुटों में मारपीट- पुलिस ने चार को हिरासत में लिया- बाद में थाना से मामले में समझौता हुआसंवाददाता, भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के भोलानाथ पुल के पास शुक्रवार शाम को दो छात्र गुट आपस में भिड़ गये. दोनों में जमकर मारपीट हुई. मौके पर पहुंची इशाकचक पुलिस ने चार छात्रों को हिरासत में लिया. बाद में थाने में समझौता हो जाने के बाद छात्रों को छोड़ दिया गया. छात्रों ने बताया कि भोला नाथ पुल के पास रहने वाला एक युवक सिगरेट पीकर मुंह पर धुआं उड़ा रहा था. तभी एक लड़के ने विरोध किया. इसके बाद दोनों गुटों में मारपीट हो गयी. दुकादारों ने भी युवकों को पीटा. मारपीट करने वाले कुछ युवक बरहपुरा के रहने वाले थे. एक युवक भोपाल में पढ़ाई कर रहा था. कैरियर को ध्यान में रख कर पुलिस ने उसके परिजनों को बुला कर सौंप दिया और आगे मारपीट न करने की चेतावनी दी.