न्यायालय का सम्मान करता है आइएम

वरीय संवाददाता, भागलपुर न्यायालय के आदेश का आइएमए सम्मान करता है. न्यायालय ने आइएमए के स्टैंड को सही पाते हुए इसे जस्टीफाइ किया है. यह बात उच्च न्यायालय द्वारा तपस्वी अस्पताल प्रकरण डॉ मृत्युंजय चौधरी के अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिये आदेश पर जिला आइएमए के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 10:02 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर न्यायालय के आदेश का आइएमए सम्मान करता है. न्यायालय ने आइएमए के स्टैंड को सही पाते हुए इसे जस्टीफाइ किया है. यह बात उच्च न्यायालय द्वारा तपस्वी अस्पताल प्रकरण डॉ मृत्युंजय चौधरी के अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिये आदेश पर जिला आइएमए के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को सॉफ्ट टारगेट बनाने के खिलाफ पटना में आइएमए ने एकता का परिचय देते हुए जो रैली निकाली थी और सड़क पर उतरे थे, न्यायालय ने उसे जस्टीफाइ किया है. डॉ सिंह ने कहा कि इससे उन लोगों को भी सीख मिली है. रैली में बड़े-बड़े चिकित्सक सड़क पर उतरे थे. साथ ही इसमें जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन, डेंटिस्ट एसोसिएशन, फार्मासिस्ट व ड्रगिस्ट आदि एसोसिएशन का भी जो सहयोग मिला वह काबिले तारीफ है.

Next Article

Exit mobile version