महात्मा ज्योति फुले कीजयंती मनायी
प्रतिनिधिसबौर: सामाजिक संस्था स्वाभिमान द्वारा मंदरोजा स्थित प्रेमचंद्र छात्रावास में महात्मा ज्योतिबा फु ले की 124 वंी जयंती मनायी गयी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा महात्मा ज्योतिबा फुले एक महान समाज सुधारक थे. उन्होंने शोषितों दलितों में सामाजिक नवजागरूकता के लिए प्रयास किया था. इस मौके पर हरि पसाद गोप , जगतराम साह कर्णपुरी, […]
प्रतिनिधिसबौर: सामाजिक संस्था स्वाभिमान द्वारा मंदरोजा स्थित प्रेमचंद्र छात्रावास में महात्मा ज्योतिबा फु ले की 124 वंी जयंती मनायी गयी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा महात्मा ज्योतिबा फुले एक महान समाज सुधारक थे. उन्होंने शोषितों दलितों में सामाजिक नवजागरूकता के लिए प्रयास किया था. इस मौके पर हरि पसाद गोप , जगतराम साह कर्णपुरी, डॉ अशोक कुमार यादव आदि उपस्थित थे.