प्रभात फॉलोअप……………………..-प्रारंभिक शिक्षा के डीपीओ ने की स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ बैठकवरीय संवाददाता भागलपुरहनुमान आदर्श मध्य विद्यालय, चांदीपट्टी को जर्जर भवन से निजात दिलाने पर बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में बैठक हुई. स्कूल की जमीन से संबंधित कागजात लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक शांति जायसवाल शुक्रवार को प्रारंभिक शिक्षा के डीपीओ नसीम अहमद के पास पहुंचे. इस मामले में निर्णय लिया गया कि विभाग में उपलब्ध कागजात की खोजबीन की जायेगी और इसके बाद ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी.डीपीओ श्री अहमद ने बताया कि बिहार प्रारंभिक विद्यालय अधिग्रहण नियमावली की अधिसूचना संख्या 1976 की कंडिका चार की उप कंडिका 1, 2, 3 में यह वर्णित है कि एक जनवरी 1971 में जो विद्यालय जिस रूप में भी है, उसकी चल-अचल संपत्ति, शिक्षक व अभिलेख को बिहार सरकार के अधिग्रहण में कर ली गयी समझी जायेगी. उन्होंने बताया कि नियमावली के मुताबिक अगर यह विद्यालय 1971 में उसी बिल्डिंग में था, तो उसे आदर्श विद्यालय में परिवर्तित कर भवन निर्माण किया जायेगा. इसके लिए कागजात की पड़ताल करने का निर्देश दिया गया है, ताकि विद्यालय की वस्तुस्थिति का पता चल सके. प्रधानाध्यापक श्री जायसवाल ने बताया कि डीपीओ से सकारात्मक बातचीत हुई है. उन्हें भी इस बात की हमेशा आशंका बनी रहती है कि कब भवन गिर जाये और बड़ी अप्रिय घटना हो जाये. इसकी जद में न केवल शिक्षक, बल्कि सभी बच्चे भी आ जायेंगे. ऐसे में शिक्षा विभाग को गंभीरता से शीघ्र पहल करने का अनुरोध किया गया है.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
हनुमान आदर्श मध्य विद्यालय की कागजात की तलाश शुरू
Advertisement
प्रभात फॉलोअप……………………..-प्रारंभिक शिक्षा के डीपीओ ने की स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ बैठकवरीय संवाददाता भागलपुरहनुमान आदर्श मध्य विद्यालय, चांदीपट्टी को जर्जर भवन से निजात दिलाने पर बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में बैठक हुई. स्कूल की जमीन से संबंधित कागजात लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक शांति जायसवाल शुक्रवार को प्रारंभिक शिक्षा के डीपीओ नसीम अहमद के पास […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement