एक अनशनकारी की हालत बिगड़ी, बेहोश

भागलपुर: गोसाईंदासपुर की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए टाउन हॉल में अनशन पर बैठे युवा शक्ति व गोसाईंदासपुर संघर्ष समिति के एक अनशनकारी राजनीति यादव की हालत शुक्रवार की रात बिगड़ गयी और वे बेहोश हो गये. इसके बाद मौके पर तैनात डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया और उन्हें स्लाइन चढ़ाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 6:17 AM

भागलपुर: गोसाईंदासपुर की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए टाउन हॉल में अनशन पर बैठे युवा शक्ति व गोसाईंदासपुर संघर्ष समिति के एक अनशनकारी राजनीति यादव की हालत शुक्रवार की रात बिगड़ गयी और वे बेहोश हो गये. इसके बाद मौके पर तैनात डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया और उन्हें स्लाइन चढ़ाया गया .

वहीं अनशन पर बैठे अन्य सदस्यों की भी हालत बिगड़ गयी है. आमरण अनशन व सत्याग्रह में भाग लेने शनिवार को मोहद्दीनगर के विधायक अजय कुमार बुल्गानिन, जगदीशपुर के विधायक भाई दिनेश व कसबा के विधायक अफाक आलम आयेंगे. वहीं प्रदेश महासचिव जय प्रकाश यादव व प्रदेश संरक्षक सह पूर्वांचल प्रभारी मृत्युंजय पाठक उर्फ पहाड़ी बाबा ने कहा कि तीनों विधायक अनशन स्थल से लोगों को संबोधित करेंगे.

उन्होंने बताया कि शनिवार को अनशन के आगे की रणनीति के बारे निर्णय लिया जायेगा. वहीं पीड़िता के पति विशाल तिवारी की स्वास्थ्य जांच अनशन स्थल पर मौजूद डॉक्टरों ने की.

Next Article

Exit mobile version