तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
– मारुति-सुजुकी व सीमांचल मोटर्स का आइटीआइ कॉलेज से हुआ टाई-अप फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुरबरारी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आइटीआइ) में शनिवार को आइटीआइ, मारुति-सुजुकी कंपनी व सीमांचल मोटर्स के बीच टाई-अप कार्यक्रम हुआ. पदाधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने व तकनीकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने […]
– मारुति-सुजुकी व सीमांचल मोटर्स का आइटीआइ कॉलेज से हुआ टाई-अप फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुरबरारी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आइटीआइ) में शनिवार को आइटीआइ, मारुति-सुजुकी कंपनी व सीमांचल मोटर्स के बीच टाई-अप कार्यक्रम हुआ. पदाधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने व तकनीकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया. मारुति-सुजुकी कंपनी की ओर से छात्रों के प्रशिक्षण के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे. इससे यहां के छात्र मारुति-सुजुकी कार बनाने की तकनीकी जानकारी ले सकेंगे. कोर्स पूरा करने के बाद रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे. साथ ही छात्र-छात्राओं को सीमांचल मोटर्स के विभिन्न संस्थाओं में कैंपस सेलेक्शन किया जायेगा. मौके पर मारुति-सुजुकी के रीजनल मैनेजर महेश कदम, एरिया सर्विस मैनेजर विकास गुप्ता, आइटीआइ, बरारी के प्राचार्य ओमप्रकाश, संयुक्त निदेशक, तकनीकी शिक्षा के शशि शंकर चौधरी, सीमांचल मोटर्स के निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल, शशि शंकर ठाकुर आदि उपस्थित थे.