आइटी सेवा संघ ने नीतीश कुमार को सौंपा मांग पत्र
प्रतिनिधि, अररियाबिहार आइटी सेवा संघ जिला इकाई अररिया ने जिला में कार्यरत आइटी सहायक व कार्यपालक सहायक के सेवा नियमित करने, मानदेय में वृद्धि सहित छह सूत्री मांग पत्र पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा. नीतीश कुमार को सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि एक ही बार 60 वर्षों के लिए सेवा […]
प्रतिनिधि, अररियाबिहार आइटी सेवा संघ जिला इकाई अररिया ने जिला में कार्यरत आइटी सहायक व कार्यपालक सहायक के सेवा नियमित करने, मानदेय में वृद्धि सहित छह सूत्री मांग पत्र पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा. नीतीश कुमार को सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि एक ही बार 60 वर्षों के लिए सेवा विस्तार किया जाय, ताकि रोजगार की सुरक्षा की गारंटी हो तथा संविदा कर्मियों के भया दोहन व दमन पर रोक लग सके. सेवा नियमित होने तक डीआरडीए, बेल्ट्रान, सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस आदि के तर्ज पर वेतन वृद्धि की जाय. आइटी सहायक का वेतन न्यूनतम 25 हजार रुपये और कार्यपालक सहायक का वेतन 20 हजार रुपये किया जाय. प्रतिवर्ष वेतन में वृद्धि की जाय. समान पद के लिए समान वेतन, राज्य सरकार के कर्मियों को देय अवकाश की उन्हें मिले. सरकारी कर्मियों की तरह समूह बीमा, दुर्घटना बीमा आदि का लाभ दिया जाय आदि. मांग पत्र सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष शुभेंदु कर्मकार, सचिव अमरेंद्र कुमार कुसुम शामिल थे.