23 साल बाद सुपौल को मिला जिला न्यायालय
पटना हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रेखा मनहर लाल दोशीत ने किया न्यायालय का उदघाटन प्रतिनिधि, सुपौलस्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को पटना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रेखा मनहर लाल दोशीत ने जिला व सत्र न्यायालय तथा परिवार न्यायालय का उदघाटन किया. इस मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इसमें […]
पटना हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रेखा मनहर लाल दोशीत ने किया न्यायालय का उदघाटन प्रतिनिधि, सुपौलस्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को पटना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रेखा मनहर लाल दोशीत ने जिला व सत्र न्यायालय तथा परिवार न्यायालय का उदघाटन किया. इस मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सूबे के विधि मंत्री, वित्त व वाणिज्य मंत्री समेत अन्य कई अधिकारी व अधिवक्ता मौजूद थे. 23 साल पूर्व सुपौल जिला के स्थापना के बाद 2011 में जिला न्यायालय भवन बन कर तैयार हो गया था, जिसका उदघाटन आज किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश सुश्री दोशीत ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष योगेश्वर प्रसाद मंडल द्वारा मुख्य न्यायाधीश को बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया, जबकि अन्य अतिथियों का भी भव्य अभिनंदन किया गया. विधिज्ञ संघ के सचिव वीरेंद्र कुमार झा द्वारा संचालित कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत सहरसा के जिला व सत्र न्यायाधीश कुमार देवदत्त द्वारा किया गया. मुख्य न्यायाधीश ने इस मौके पर डीजे व परिवार न्यायालय सहित अन्य कोर्ट व डीजे आवास का भी निरीक्षण किया. मुख्य न्यायाधीश सुश्री दोशीत व मंत्री द्वय द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में पौध रोपण भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान न्यायालय भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया था.