नारी शक्ति की प्रतीक झलकारी बाई पर विचार गोष्ठी
वरीय संवाददाता, भागलपुर देशी दवाखाना के सौजन्य से संस्था संदेश ने मौयानंद कॉलोनी में नारी शक्ति की प्रतीक झलकारी बाई विषय पर विचार गोष्ठी हुई. गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉ पुष्प लता सिन्हा ने कहा कि ब्रिटिश सेना के विरोध में वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ने वाली झलकारी बाई ने वीर रस युक्त लोकगीतों की भी […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर देशी दवाखाना के सौजन्य से संस्था संदेश ने मौयानंद कॉलोनी में नारी शक्ति की प्रतीक झलकारी बाई विषय पर विचार गोष्ठी हुई. गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉ पुष्प लता सिन्हा ने कहा कि ब्रिटिश सेना के विरोध में वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ने वाली झलकारी बाई ने वीर रस युक्त लोकगीतों की भी रचना की. मंच संचालन करते हुए डॉ जयंत जलद ने कहा कि भारतीय संस्कृति ने सदैव शक्ति रूपा नारी की उपासना की है. देवंती कुमारी ने कहा कि झांसी की रानी की महिला सेना की सेनापति झलकारी बाई का देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. मौके पर वैद्य देवेंद्र गुप्त, नरेश ठाकुर निराला, उर्मिला, श्रेयसी, श्यामा देवी, प्रभा देवी, लीला देवी, अनुजा, तनुजा, जूही, राजन, शिल्पी पीयूष आदि उपस्थित थे.