मिनी ट्रक में आग, लोगों ने लूट लिया पुआल
तसवीर : मनोज – हबीबपुर के अंबे रोड की घटना संवाददाता, भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के अंबे रोड में शनिवार को एक मिनी ट्रक में आग लग गयी. ट्रक पर पुआल लदा था. आग से लगने से पुआल धू-धू कर जलने लगा. आनन-फानन में हबीबपुर मध्य विद्यालय के फील्ड में ट्रक को ले जाया गया, […]
तसवीर : मनोज – हबीबपुर के अंबे रोड की घटना संवाददाता, भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के अंबे रोड में शनिवार को एक मिनी ट्रक में आग लग गयी. ट्रक पर पुआल लदा था. आग से लगने से पुआल धू-धू कर जलने लगा. आनन-फानन में हबीबपुर मध्य विद्यालय के फील्ड में ट्रक को ले जाया गया, जहां सारे पुआल को अनलोड किया गया. अधजले और बाकी बचे पुआल को लोगों ने लूट लिया. बताया जाता है कि ट्रक पर पुआल ओवरलोड था. इस कारण बिजली तार की चपेट में आने से उसमें आग लग गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ट्रक को भी कोई नुकसान नहीं हुआ.