सरकारी बांड में इनवेस्टमेंट से कम खतरा
– मारवाड़ी कॉलेज व एमबीए विभाग में सेमिनार का आयोजनफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरमारवाड़ी कॉलेज व एमबीए विभाग में शनिवार को व्याख्यान सह सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सहायक प्रबंधक सौरभ सान्याल (कोलकाता) ने संबोधित किया. सेमिनार में पूंजी बाजार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज व इसके कार्य, निवेशक सतर्कता, म्यूच्वल […]
– मारवाड़ी कॉलेज व एमबीए विभाग में सेमिनार का आयोजनफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरमारवाड़ी कॉलेज व एमबीए विभाग में शनिवार को व्याख्यान सह सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सहायक प्रबंधक सौरभ सान्याल (कोलकाता) ने संबोधित किया. सेमिनार में पूंजी बाजार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज व इसके कार्य, निवेशक सतर्कता, म्यूच्वल फंड आदि विषयों पर विचार-विमर्श व प्रश्नोत्तर कार्यक्रम हुआ. श्री सान्याल ने कहा कि सरकारी बांड में इनवेस्टमेंट से सबसे कम खतरा होता है. वैसे इनवेस्टमेंट के ढेर सारे विकल्प खुले हैं, लेकिन इनवेस्टमेंट करने से पहले इसके जानकार से राय जरूर ले लेनी चाहिए. सान्याल ने कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी, जिसे करने के बाद छात्र सहजता से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन, बीबीए के समन्वयक डॉ यूएन सिंह, एमबीए के निदेशक डॉ पवन कुमार पोद्दार आदि मौजूद थे.