ऊर्जा सचिव ने सबौर ग्रिड में रखा पैर, ब्लैक आउट
-बरारी विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन गड़बड़ाने से सबौर ग्रिड की बिजली एनटीपीसी से हुई फेल-संचरण लाइन के सर्किट को बदल कर आपूर्ति बहाल कराने में होने वाले विलंब पर लगायी फटकार -कटिहार से आने के दौरान सीएमडी ने नवगछिया ग्रिड का भी किया निरीक्षण संवाददाता, भागलपुर निरीक्षण के लिए सीएमडी सह ऊर्जा सचिव प्रत्यय […]
-बरारी विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन गड़बड़ाने से सबौर ग्रिड की बिजली एनटीपीसी से हुई फेल-संचरण लाइन के सर्किट को बदल कर आपूर्ति बहाल कराने में होने वाले विलंब पर लगायी फटकार -कटिहार से आने के दौरान सीएमडी ने नवगछिया ग्रिड का भी किया निरीक्षण संवाददाता, भागलपुर निरीक्षण के लिए सीएमडी सह ऊर्जा सचिव प्रत्यय अमृत जैसे ही सबौर ग्रिड पहुंचे, वैसे शहर की बिजली ब्लैक आउट हो गयी. ग्रिड अंधेरे में डूब गया और सीएमडी दूसरे दिशा में जाने लगे. उन्हें अधिकारियों ने रोका. लाइन चालू में विलंब होने पर सीएमडी इंजीनियरों पर खूब बिगड़े. उन्होंने सिस्टम की जानकारी लेकर इसे दुुरुस्त रखने की चेतावनी दी. सबौर ग्रिड से बरारी विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन गड़बड़ाने के कारण सबौर ग्रिड की बिजली शाम 6.13 बजे एनटीपीसी से फेल हो गयी. ट्रांसमिशन के इंजीनियर ने संचरण लाइन के दूसरे सर्किट पर बिजली मंगायी, तो शाम 6.28 बजे आपूर्ति संभव हो सकी. इस बीच शहर की भी बिजली गुल रही. इधर, कटिहार से आने के दौरान सीएमडी अमृत प्रत्यय ने नवगछिया ग्रिड का भी निरीक्षण किया और चल रहे डेवलपमेंट कार्य के बारे में जानकारी ली. सबौर ग्रिड का निरीक्षण करने के दौरान एमडी पलका साहनी, डीएम समेत बिजली इंजीनियर आदि शामिल थे.