खेल संगठनों ने की शोकसभा

संवाददाता,भागलपुर. कबड्डी खिलाड़ी शहनबाज अहमद खान की मौत को लेकर शनिवार को जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नसर आलम के आवास पर शोकसभा हुई. शोक सभा में विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर नसर आलम ने कहा कि शहनबाज अहमद खान उर्फ दिलीप ने कबड्डी खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 11:02 PM

संवाददाता,भागलपुर. कबड्डी खिलाड़ी शहनबाज अहमद खान की मौत को लेकर शनिवार को जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नसर आलम के आवास पर शोकसभा हुई. शोक सभा में विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर नसर आलम ने कहा कि शहनबाज अहमद खान उर्फ दिलीप ने कबड्डी खेल में शानदार प्रदर्शन किया. 1992 में मुसलिम कॉलेज के खिलाड़ी रहते हुए उनका विवि कबड्डी टीम में चयन हुआ था. शहनबाज के नहीं रहने से खेल जगत को बड़ा नुकसान हुआ है. एक सप्ताह पूर्व चंपानाला पुल के समीप सड़क हादसे में उनकी मौत हो गयी थी. मौके ज्ञान प्रकाश सिन्हा, पवन कुमार सिन्हा, गौतम प्रीतम, जेड हसन, आफताब वारसी, सोहेल बलाल, सादिक हसन, फारूक आजम, अच्छु, फैसल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version