मोटरसाइकिल चोरी, चोर सहित बरामद

कहलगांव. शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत शिवनारायणपुर बाजार से अरविंद कुमार रजक टपूआ दियारावासी का मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार सिटी चोरी हो गया. पुलिस द्वारा मथुरापुर गांव के रोड पर मोटरसाइकिल सहित चोर सौरभ कुमार यादव पिता विनोद यादव, विशनपुर गांववासी को पकड़ बरामद कर लिया. एसपी ने सनोखर थाना के अभिलेखों की जांच कीकहलगांव. भागलपुर एसपी विवेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 12:15 AM

कहलगांव. शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत शिवनारायणपुर बाजार से अरविंद कुमार रजक टपूआ दियारावासी का मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार सिटी चोरी हो गया. पुलिस द्वारा मथुरापुर गांव के रोड पर मोटरसाइकिल सहित चोर सौरभ कुमार यादव पिता विनोद यादव, विशनपुर गांववासी को पकड़ बरामद कर लिया. एसपी ने सनोखर थाना के अभिलेखों की जांच कीकहलगांव. भागलपुर एसपी विवेक कुमार सनोखर थाना पहंुच थाना के अभिलेखों की जांच की. इस दौरान एएसपी नीरज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक राम विजय शर्मा भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version