छात्रों को मिली औषधीय पौधे की जानकारी
फोटो आशुतोष संवाददाता,भागलपुर. गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा समिति की एक टीम ने वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त के नेतृत्व में रविवार को सुंदर वन का भ्रमण किया. टीम में शामिल छात्रों को विभिन्न औषधीय पौधे की जानकारी और उसके उपयोग के बारे में बताया गया. डॉ भुवन कुमार देव ने सभी छात्रों को झाऊ, कुलिंजन, बेल, […]
फोटो आशुतोष संवाददाता,भागलपुर. गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा समिति की एक टीम ने वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त के नेतृत्व में रविवार को सुंदर वन का भ्रमण किया. टीम में शामिल छात्रों को विभिन्न औषधीय पौधे की जानकारी और उसके उपयोग के बारे में बताया गया. डॉ भुवन कुमार देव ने सभी छात्रों को झाऊ, कुलिंजन, बेल, बरियारा, हरसिंगार आदि पौधे के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर प्रो सुबल चंद्र पाठक, डॉ पुष्पलता सिन्हा,जयंत जलद, डॉ मंजुला सिन्हा, लीला गुप्ता, अलका कुमारी, गौतम कुमार, कुमोद रंजन, डॉ ललन, राजन कुमार आदि उपस्थित थे.