सुपर एक्सप्रेस से मोबाइल छीन भाग रहे पॉकेटमार को रेल पुलिस ने दबोचा

– एसी टू टियर के एक यात्री से छीन कर भागा था – उसी बोगी में रेल एसआरपी भी कर रहे थे सफर- पूछताछ के बाद पॉकेटमार को भेजा गया जेलसंवाददाता,भागलपुर. स्टेशन व ट्रेनों में मोबाइल छीनने वाले पॉकेटमार गिरोह की सक्रियता पिछले एक महीने से काफी बढ़ गयी है. पॉकेटमार गिरोह का एक सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:02 PM

– एसी टू टियर के एक यात्री से छीन कर भागा था – उसी बोगी में रेल एसआरपी भी कर रहे थे सफर- पूछताछ के बाद पॉकेटमार को भेजा गया जेलसंवाददाता,भागलपुर. स्टेशन व ट्रेनों में मोबाइल छीनने वाले पॉकेटमार गिरोह की सक्रियता पिछले एक महीने से काफी बढ़ गयी है. पॉकेटमार गिरोह का एक सदस्य कृष्ण कुमार ने शनिवार की रात रेल पुलिस को चुनौती देते हुए जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस के एसी टू बोगी में कोलकाता जा रहे राजो नाम के यात्री से मोबाइल छीन भागने लगा. जिस बोगी से पॉकेटमार मोबाइल लेकर भाग रहा था उस बोगी में एसआरपी भी यात्रा कर रहे थे. मोबाइल लेकर भाग रहे पॉकेटमार को आरपीएफ थाना के पास आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने घेर लिया. अपने को घिरा देख पॉकेटमार मोबाइल फेंक दिया. तभी कुछ जवान पॉकेटमार को धर दबोचा. एक जवान पॉकेटमार द्वारा फेंके मोबाइल को उठा कर उस यात्री को दे दिया. मोबाइल छीनने वाला पॉकेटमार मिरजानहाट का रहने वाला है. जीआरपी थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि पॉकेटमार सुपर एक्सप्रेस के एसी टू टियर से कोलकाता जा रहे यात्री राजो का मोबाइल छिन कर भाग रहा था. उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version