bhagalpur news70वीं बीपीएससी परीक्षा – जिले में 42 केंद्रों पर 19,494 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
13 दिसंबर को होने वाली 70वीं बीपीएससी परीक्षा के लिये जिले में 42 केंद्रों बनाया गया, जहां 19,494 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की संभावना है
13 दिसंबर को होने वाली 70वीं बीपीएससी परीक्षा के लिये जिले में 42 केंद्रों बनाया गया, जहां 19,494 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की संभावना है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है, जबकि सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य भी अंतिम चरण में है. इसे लेकर बुधवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा की गयी. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी केंद्र अधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, जनरल दंडाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी को उनके दायित्व के संबंध में दिशा निर्देश दिया. बैठक में निर्देश दिए कि केंद्र अधीक्षक परीक्षा की सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करते हुए 9:00 बजे तक शिक्षक के साथ केंद्र पर उपस्थित रहेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि भीड़ की समस्या उत्पन्न ना हो जिससे अभ्यर्थी को कठिनाई हो.
परीक्षा केंद्रों को 29 जोन में बांटा गया
जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों को कुल 29 जोन में बांटा गया है. विभिन्न जोन में दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गश्त दल के क्षेत्र का भी निर्धारण किया गया है. जिलाधिकारी ने अपने ज्वाइंट आर्डर में केंद्राधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि सुबह 11 बजे के बाद किसी भी केंद्र पर परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. सभी केंद्रों पर विक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है