10 लाख आबादी को आज नहीं मिलेगी बिजली
– सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 समेत गोराडीह व सबौर रूरल फीडर संवाददाता, भागलपुर दक्षिणी शहर समेत गोराडीह व सबौर के 10 लाख से अधिक की आबादी को सोमवार को बिजली नहीं मिलेगी. सबौर और कहलगांव के बीच संचरण लाइन को मेंटेनेंस को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी अलीगंज […]
– सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 समेत गोराडीह व सबौर रूरल फीडर संवाददाता, भागलपुर दक्षिणी शहर समेत गोराडीह व सबौर के 10 लाख से अधिक की आबादी को सोमवार को बिजली नहीं मिलेगी. सबौर और कहलगांव के बीच संचरण लाइन को मेंटेनेंस को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 समेत सबौर रूरल और गोराडीह फीडर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रखा जायेगा. आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 के बंद रहने से विक्रमशिला, मिरजानहाट, आकाशवाणी, पटल बाबू, हबीबपुर व कजरैली फीडर को बिजली नहीं मिलेगी.