प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव में एनएच 80 स्थित भैना पुल पर भारी वाहनों परिचालन मंगलवार तक शुरू हो जाने की संभावना है. भारी वाहनों परिचालन से पुल पर अधिक दबाव न पड़े, इसके लिए पुल पर वन-वे की व्यवस्था की जा रही है. पुल पर डिवाइडर लगाये जा रहे हैं. एनएच के अधीक्षण अभियंता प्रेमचंद्र राय ने बताया कि पुल पर 10 चक्का वाले भारी वाहनों को चलने की अनुमति दी गयी है. इसके लिए वन-वे व्यवस्था की जा रही है. पुल के दोनों ओर किनारे से एक -एक मीटर जगह छोड़ दो फीट ऊंची ईंट की दीवार दी जा रही है. सभी वाहनों का परिचालन बीच की चार मीटर जगह में होगी. श्री राय ने बताया कि सोमवार को जिलाधिकारी को पत्र भेज कर बैरियर खोलने का आदेश लिया जायेगा. पुल पर से भारी वाहनों का परिचालन शुरू होना लगभग तय देख पुल के त्रिमुहान छोर की ओर गिरायी गयी छर्री उठाने की होड़ लगी है. सैकड़ों ट्रैक्टरों का परिचालन हो रहा है. इस होड़ में भैना पुल पर जाम की स्थिति दिन भर बनी रही. विधायक सदानंद सिंह ने पथ निर्माण मंत्री को पत्र लिखाकहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने पथ की बदहाली को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह को पत्र लिखा है. मंत्री को संबोधित पत्र में कहा गया है कि आपके आश्वासन व आदेश दिये जाने के बावजूद त्रिमुहान से अनादीपुर गांव तक एनएच 80 की बदतर हालत है. अब तक सड़क तैयार नहीं हो पायी है.
BREAKING NEWS
भैना पुल पर आज से चल सकते हैं भारी वाहन
प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव में एनएच 80 स्थित भैना पुल पर भारी वाहनों परिचालन मंगलवार तक शुरू हो जाने की संभावना है. भारी वाहनों परिचालन से पुल पर अधिक दबाव न पड़े, इसके लिए पुल पर वन-वे की व्यवस्था की जा रही है. पुल पर डिवाइडर लगाये जा रहे हैं. एनएच के अधीक्षण अभियंता प्रेमचंद्र राय ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement