घोड़े से बांध कर खींचने के मामले में जांच रिपोर्ट जारी
– नवगछिया एसपी व डीआइजी ने की मामले की जांच – वरीय अधिकारियों को भेजी गयी जांच रिपोर्टसंवाददाता, भागलपुर खरीक थाना क्षेत्र के खैरपुर गांव में तीन महादलितों को घोड़े से बांध कर खींचने का मामला पुलिस जांच में गलत साबित हुआ है. नवगछिया एसपी शेखर कुमार व भागलपुर डीआइजी संजय सिंह ने मामले की […]
– नवगछिया एसपी व डीआइजी ने की मामले की जांच – वरीय अधिकारियों को भेजी गयी जांच रिपोर्टसंवाददाता, भागलपुर खरीक थाना क्षेत्र के खैरपुर गांव में तीन महादलितों को घोड़े से बांध कर खींचने का मामला पुलिस जांच में गलत साबित हुआ है. नवगछिया एसपी शेखर कुमार व भागलपुर डीआइजी संजय सिंह ने मामले की अलग-अलग जांच की. दोनों अधिकारियों की जांच में घोड़े से बांध कर महादलितों को खींचने की घटना का कोई साक्ष्य नहीं मिला. इस मामले में एक महादलित पीडि़त नीरज दास उर्फ नीरज भारती ने नवगछिया एसपी को पत्र लिख कर कहा है कि मारपीट की घटना हुई है, लेकिन किसी को घोड़े से बांध कर नहीं खींचा गया है. दोनों अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के साथ नीरज के आवेदन को संलग्न कर वरीय अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी गयी है. पूर्व में पीडि़तों ने मीडिया को बयान दिया था कि उन्हें घोड़े से बांध कर खींचा गया है.