शिविर में 45 रोगियों का मुफ्त इलाज

फोटो नंबर : आशुतोष जी -डॉ एनके जायसवाल हर रविवार को कुप्पाघाट आश्रम परिसर में लगाते हैं चिकित्सा शिविरसंवाददाता, भागलपुरकुप्पाघाट आश्रम परिसर में रविवार को होमियोपैथ मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ एनके जायसवाल ने 45 रोगियों का मुफ्त में इलाज किया व दवा दी. शिविर में निमोनिया, एक्जिमा, सफेद दाग, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 10:01 PM

फोटो नंबर : आशुतोष जी -डॉ एनके जायसवाल हर रविवार को कुप्पाघाट आश्रम परिसर में लगाते हैं चिकित्सा शिविरसंवाददाता, भागलपुरकुप्पाघाट आश्रम परिसर में रविवार को होमियोपैथ मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ एनके जायसवाल ने 45 रोगियों का मुफ्त में इलाज किया व दवा दी. शिविर में निमोनिया, एक्जिमा, सफेद दाग, अल्सर, गांठ, खांसी, बुखार के रोगी आये थे. उन्होंने कहा कि ऐसी बीमारी जो कहीं ठीक नहीं हो रही हो, उसका मुफ्त में यहां पर इलाज करा सकते हैं. लोगों की आम धारणा है कि होमियोपैथिक धीरे-धीरे काम करती है, लेकिन यहां पर शीघ्र से शीघ्र निदान किया जाता है. यहां पर बच्चों का निमोनिया, हर्निया, सफेद दाग, मिरगी, जोड़ों का दर्द, ट्यूमर, बुखार, खांसी आदि का सफल इलाज किया जाता है. नवगछिया के सोनाक्षी कुमारी ने बताया कि मेरी बच्ची को बराबर निमोनिया हो रहा था, यहां पर आकर बाबा की कृपा कहें या डॉक्टर साहब की, लाभ हो रहा है. महगामा की रजनी देवी नवजात बेटे के एक्जिमा का इलाज करा रही है, लाभ मिल रहा है. अमरपुर की मीरा कुमारी ने फाब्रोमा का इलाज कराया.

Next Article

Exit mobile version