पूर्णिया की जन अदालत में भाग लेगी अंग उत्थानांदोलन समिति
भागलपुर.तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरण में पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए जारी आंदोलन, धरना, अनशन में सहभागिता करने वाली अंग उत्थानांदोलन समिति पूर्णिया में आयोजित जन अदालत में भाग लेगी. मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा युवा शक्ति की ओर से आयोजित डॉक्टरों की मनमानी के खिलाफ इस कार्यक्रम में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष […]
भागलपुर.तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरण में पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए जारी आंदोलन, धरना, अनशन में सहभागिता करने वाली अंग उत्थानांदोलन समिति पूर्णिया में आयोजित जन अदालत में भाग लेगी. मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा युवा शक्ति की ओर से आयोजित डॉक्टरों की मनमानी के खिलाफ इस कार्यक्रम में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सुमन पूर्णिया जायेंगे. वह टाउन हॉल में अनशन के दौरान शनिवार को बेहोश हो गये थे. उन्होंने कहा कि न्याय के लिए वह अंतिम सांस तक लड़ाई में साथ देंगे.