आवास सहायक संघ प्रखंड स्तर पर चलायेगा अभियान
– इंदिरा आवास योजना के कार्यान्वयन में हो रही परेशानी को लेकर लिया निर्णय संवाददाता, भागलपुर बिहार आवास सहायक संघ की बैठक की अध्यक्षता पर्यवेक्षक इफ्तकार आलम ने की. बैठक में संगठन के विस्तार पर विचार-विमर्श किया गया. आलम ने बताया कि बैठक में नव नियुक्त ग्रामीण आवास सहायकों, पर्यवेक्षकों व लेखा सहायकों की नियुक्ति […]
– इंदिरा आवास योजना के कार्यान्वयन में हो रही परेशानी को लेकर लिया निर्णय संवाददाता, भागलपुर बिहार आवास सहायक संघ की बैठक की अध्यक्षता पर्यवेक्षक इफ्तकार आलम ने की. बैठक में संगठन के विस्तार पर विचार-विमर्श किया गया. आलम ने बताया कि बैठक में नव नियुक्त ग्रामीण आवास सहायकों, पर्यवेक्षकों व लेखा सहायकों की नियुक्ति के बाद उक्त कर्मियों से इंदिरा आवास योजना का कार्यान्वयन कराया जा रहा है. इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संगठन को मजबूत करने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कुमार संतोष, रामानंद रमण, शबनम कुमारी, रूबी कुमारी, कुं दन कुमार कृष्णन, अमन कुमार, मुकेश कुमार, दीपांकर कुमार सिंह, नीरज कुमार, प्रदीप कुमार, चंदन मधुकर आदि उपस्थित थे.