पप्पू सोनार पर लगेगा सीसीए
भागलपुर: अपराधी पप्पू सोनार उर्फ पप्पू साह पर तातारपुर पुलिस सीसीए लगाने की तैयारी कर रही है. पप्पू के आतंक से मोहल्ले के लोग परेशान हैं. उसकी गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को मोहल्लेवासी सड़क पर उतर आये थे और आगजनी कर घंटों सड़क जाम किया था. पूर्व में भी पप्पू पर कई आपराधिक मामले दर्ज […]
भागलपुर: अपराधी पप्पू सोनार उर्फ पप्पू साह पर तातारपुर पुलिस सीसीए लगाने की तैयारी कर रही है. पप्पू के आतंक से मोहल्ले के लोग परेशान हैं. उसकी गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को मोहल्लेवासी सड़क पर उतर आये थे और आगजनी कर घंटों सड़क जाम किया था.
पूर्व में भी पप्पू पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. ज्यादातर मामले में वह बेल आउट है. पप्पू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस सीसीए लगाने का प्रस्ताव डीएम के पास भेजेगी. पूर्व में जिले के नौ अपराधियों पर तत्कालीन एसएसपी राजेश कुमार ने सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा था.
इन पर भी हो चुका है सीसीए लगाने का प्रस्ताव
मिथुन कहार : आदमपुर थाना, विकास साह : जगदीशपुर थाना, अमित साह : जगदीशपुर थाना, शाहनवाज उर्फ सिंटू : इशाकचक थाना, जयप्रकाश यादव : पीरपैंती थाना, पंकज यादव : पीरपैंती थाना, सुरेंद्र उर्फ डबलू : सुलतानगंज थाना, सुभाष मंडल : लोदीपुर थाना, शिवदानी पटेल : रसलपुर थाना