स्टेट बैंक में जमा स्लीप नहीं रहने से व्यवसायियों में रोष
कहलगांव. स्टेट बैंक कैरेंसी चेष्ट ब्रांच की बिगड़ती विधि-व्यवस्था पर स्थानीय व्यवसायियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहलगांव चेम्बर ऑफ कॉमर्स के वरीय पदाधिकारियों को शिकायत दर्ज करायी. इस पर चेम्बर अध्यक्ष कमल टेकरीवाल ने सीजीएम से संपर्क किया. व्यापारियों का कहना है बैंक भीतर का परिसर भी सुरक्षित नहीं रहा. पिछले दिनों बैंक के […]
कहलगांव. स्टेट बैंक कैरेंसी चेष्ट ब्रांच की बिगड़ती विधि-व्यवस्था पर स्थानीय व्यवसायियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहलगांव चेम्बर ऑफ कॉमर्स के वरीय पदाधिकारियों को शिकायत दर्ज करायी. इस पर चेम्बर अध्यक्ष कमल टेकरीवाल ने सीजीएम से संपर्क किया. व्यापारियों का कहना है बैंक भीतर का परिसर भी सुरक्षित नहीं रहा. पिछले दिनों बैंक के भीतर से एक व्यापारी का 178.000 रुपये बेग काट कर अपराधी ले उड़े. रुपया जमा कराने के लिये जमा स्लीप के लिये चीफ मैनेजर से अनुरोध करना पड़ता है या मैनेजर के कथाकथितड्राइवर से लेकर कैंटिन ब्याज एवं स्वीपर से आग्रह करना पड़ता है. इसके लिये रुपया का बेग लेकर घुमना पड़ रहा है. कभी भी कोई घटना घटने की आशंका लगी रहती है. बैंक के ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है खाता खोलने के लिये घुमाया जाता है. शिक्षा ऋण के लिये विद्यार्थी चक्कर लगा रहे हैं. उन्हें कहा जा रहा है फिल्ड ऑफिसर नहीं है. मिला-जुलाकर व्यवस्था चरमरा गयी है. चेम्बर भरोसा दिला रहा है सब ठीक हो जायेगा. नगर पंचायत सम्पत्ति कर वसूली के लिये लगाया वार्डों में कैंपकहलगांव. नगर पंचायत द्वारा सम्पत्ति कर जमा करने एवं स्वकर निर्धारण के लिये पपत्र वितरण के लिये लगा रही है वार्डों में कैंप लगाये जाने की जानकार स्थानीय व्यवसायी संस्था कहलगांव चेम्बर ऑफ कॉमर्स, लायंस क्लब, मारवाड़ी युवा मंच एवं कई बैंकों को भी भेजा है पत्र. चेम्बर अध्यक्ष कमल कुमार टेकरीवाल ने व्यवसायियों से नगर पंचायत सम्पत्ति कर जमा कर स्वकर निर्धारण प्रपत्र लेकर स्वयं अपने सम्पत्ति कर के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया है. लगाये जा रहे वार्डों में कैंप की तिथि वार्ड आयुक्त, नगर पंचायत या चेम्बर कार्यालय में आकर पता कर सकते हैं. व्यवसायियों को चेम्बर पूरा-पूरा सहयोग करेंगे.