दलित छात्रा का अपहरण, थाने में नहीं लिया केस

तसवीर : सुरेंद्र – छात्रा के माता-पिता फरियाद लेकर पहुंचे एसएसपी के पाससंवाददाता, भागलपुर लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोइला गांव से एक दलित छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. अपहृत छात्रा किरण कुमारी (15) के पिता संजय पासवान मामले की शिकायत लेकर सोमवार को लोदीपुर थाना गये तो वहां उनका केस नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 7:03 PM

तसवीर : सुरेंद्र – छात्रा के माता-पिता फरियाद लेकर पहुंचे एसएसपी के पाससंवाददाता, भागलपुर लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोइला गांव से एक दलित छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. अपहृत छात्रा किरण कुमारी (15) के पिता संजय पासवान मामले की शिकायत लेकर सोमवार को लोदीपुर थाना गये तो वहां उनका केस नहीं लिया. थाने के प्रभारी थानेदार ने कहा कि लड़की प्यार में भाग गयी है तो पुलिस क्या करेगी. इसके बाद संजय मामले की शिकायत लेकर सीधे एसएसपी कार्यालय पहुंचे. अपहृत छात्रा उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमसी में पढ़ती है. पिता ने बताया कि 10 नवंबर को किरण सुबह में स्कूल जाने के लिए घर से निकली, उसके बाद लौट कर नहीं आयी. परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. खोजबीन के दौरान 20 नवंबर को परिजनों को जानकारी मिली कि गांव के ही बासुकी राय, बिजली राय व रमेश राय ने मिल कर शादी की नीयत से किरण का अपहरण कर लिया है. किरण से शादी नहीं होने पर उक्त लड़कों ने जान मारने की धमकी भी दी थी. अपहृत छात्रा के पास मोबाइल भी है, लेकिन वह कवरेज एरिया से बाहर बताता है. संजय मजदूरी करते हैं.

Next Article

Exit mobile version