profilePicture

चाचा को भतीजे ने गोलियों से भून डाला

– घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक गांव में हुई घटना-मृतक की पत्नी के बयान पर चार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, कहलगांवघोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक गांव में रविवार की रात नीरज मंडल उर्फ नमु (42) की उसके भतीजा चंद्रभानु उर्फ टीभा ने गोली मार कर हत्या कर दी. नीरज गांव में ही एक अंडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 8:03 PM

– घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक गांव में हुई घटना-मृतक की पत्नी के बयान पर चार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, कहलगांवघोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक गांव में रविवार की रात नीरज मंडल उर्फ नमु (42) की उसके भतीजा चंद्रभानु उर्फ टीभा ने गोली मार कर हत्या कर दी. नीरज गांव में ही एक अंडे की दुकान पर बैठा था. तभी पीछे से आकर चंद्रभूषण मंडल ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से नीरज गिर पड़ा. चंद्रभूषण ने उसके सिर में चार गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया. इस बाबत मृतक की पत्नी पूनम देवी ने अपनी गोतनी मुल्हा देवी (पति स्व चुनचुन मंडल), उसके दो पुत्र चंद्रभानु मंडल व नटरा मंडल उर्फ नुनूबाबू, छरहु मंडल (पिता संतलाल मंडल) के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जमीन को लेकर चल रहा है विवाद जानकारी के अनुसार रामचरण मंडल को दो पुत्रों नीरज मंडल व चुनचुन मंडल में चुनचुन मंडल की कई वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है. रामचरण मंडल ने बताया कि चाचा-भतीजा में घर व जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. ग्रामीण स्तर पर पंचायत भी की गयी थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि नटरा मंडल ने कुछ दिन पूर्व दीपावली के समय नीरज के घर का वेंटीलेटर तोड़ कर जेवरात व रुपये चुरा लिये थे. दोनों भाई नटरा व चंद्रभानु ने हत्या से पहले शराबी पी थी और योजना बना कर नीरज की हत्या की.

Next Article

Exit mobile version