कहलगांव———-गोलीकांड

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. घोघा के थानाध्यक्ष राजेश रंजन व पुलिस निरीक्षक राम विजय शर्मा ने मृतक के घर पहंुच कर तहकीकात की. पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शाम को शव परिजनों को सौंप दिया गया. देर शाम उसका अंतिम संस्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 8:03 PM

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. घोघा के थानाध्यक्ष राजेश रंजन व पुलिस निरीक्षक राम विजय शर्मा ने मृतक के घर पहंुच कर तहकीकात की. पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शाम को शव परिजनों को सौंप दिया गया. देर शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मैने गोली चलने की आवाज सुनी. तभी मेरा नाती विद्यानंद दौड़ कर आया और बोला कि मामा को गोली मार दी गयी है. टीभा ने विद्यानंद को गोलियों का खोखा दिखाते हुए कि पांच गोली मारी देलियो. दहशत में हैं परिवार के लोग नीरज मंडल को चार पुत्र व एक पुत्री है. पत्नी पूनम देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. नीरज खेती बारी कर परिवार का भरन पोषण करता था. परिवार के लोग दहशत में है. नीरज के भानजे विद्यानंद ने बताया कि उसे मोबाइल से टीभा ने धमकी दी है कि सभी को मार डालेंगे. आपराधिक प्रवृत्ति का टीभा टीभा मंडल आपराधिक प्रवृत्ति का है. वह पूर्व में भी हत्या के दो मामलों में जेल जा चुका है. गांव में ही दो साल पहले मुखिया अनिल मंडल की हत्या और एकचारी मोहनपुर मेला में एक लड़के की गोली मार कर हत्या करने के मामले का अरोपी है. इस संदर्भ में थाना प्रभारी से पूछे जाने पर बताया कि टीमा मंडल मेरे थाने से 2007 में आर्म्स एक्ट में पकड़ कर जेल भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version