– चार दिन बित गया, नहीं हुआ बोरिंग मोटर का मरम्मत – बरहपुरा मुसलिम एसोसिएशन ने विधायक व नगर आयुक्त को दिया आवेदन – पानी नहीं मिलने से नाराज लोग करेंगे सड़क जाम संवाददाता, भागलपुरबरहपुरा (वार्ड -33) में बोरिंग का मोटर जले चार दिन बीत चुका है, लेकिन अबतक मोटर की मरम्मत नहीं हो पायी है. बोरिंग नहीं चलने से बरहपुरा की लगभग 15 हजार आबादी पानी के लिए परेशान है. बोरिंग नहीं चलने से यहां के लोग दूर-दराज के क्षेत्र से पानी लाने को मजबूर हैं. बोरिंग अविलंब चालू करने के लिए बरहपुरा मुसलिम एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को विधायक अजीत शर्मा व नगर आयुक्त को आवेदन दिया है. संगठन के सचिव शमीम मल्लिक ने बताया कि जब से नया बोरिंग लगाया गया है, हर माह तीन से चार बार मोटर जल जाता है. बोरिंग चलाने के लिए प्रशिक्षित लोगों की बहाली नहीं की गयी है. अप्रशिक्षित लोगों के द्वारा बोरिंग चलाया जाता है. मोटर जलने के बाद एक माह में ठीक होता है. इस दौरान बरहपुरावासियों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है. यहां के लोग इशाकचक, तिलकामांझी व रेलवे स्टेशन से पेयजल लाते हैं. जल्द पानी की व्यवस्था नहीं की गयी, तो यहां के लोग पानी के लिए सड़क पर उतरेंगे. शिष्टमंडल में मो चांद तबस्सुम, मो शमशाद, मो जफीरउद्दीन आदि शामिल थे.
मोटर जलने से बरहपुरावासी पानी को लेकर परेशान
– चार दिन बित गया, नहीं हुआ बोरिंग मोटर का मरम्मत – बरहपुरा मुसलिम एसोसिएशन ने विधायक व नगर आयुक्त को दिया आवेदन – पानी नहीं मिलने से नाराज लोग करेंगे सड़क जाम संवाददाता, भागलपुरबरहपुरा (वार्ड -33) में बोरिंग का मोटर जले चार दिन बीत चुका है, लेकिन अबतक मोटर की मरम्मत नहीं हो पायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement