नहीं हुआ भुगतान, गार्ड करेंगे हड़ताल
वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के सभी गार्डों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो एक दिसंबर से सभी गार्ड हड़ताल करेंगे. गार्डों ने बताया कि उनका तीन माह का वेतन बकाया है. अस्पताल प्रबंधन ने उनके ठेकेदार को 10 दिन पूर्व ही […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के सभी गार्डों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो एक दिसंबर से सभी गार्ड हड़ताल करेंगे. गार्डों ने बताया कि उनका तीन माह का वेतन बकाया है. अस्पताल प्रबंधन ने उनके ठेकेदार को 10 दिन पूर्व ही वेतन का चेक उपलब्ध करा दिया है. बावजूद ठेकेदार भुगतान में आनाकानी कर रहा है. गार्डों ने बताया कि तीन माह से वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. सभी पर्व-त्योहार फांकाकशी में ही बीत गये. कुछ गार्डों ने बताया कि अस्पताल की ओर से उन लोगों ने 12,500 रुपये मासिक मानदेय दिया जाता है, जबकि ठेकेदार मनमानी करते हुए गार्डों को चार हजार से 10 हजार रुपये के बीच ही भुगतान करता है. इससे जेएलएनएमसीएच के गार्डों में रोष है.