रेल यात्रियों को पानी नहीं, स्थानीय लोगों की मौज

– पानी भरने के दौरान तोड़ देते हैं टोटी- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरमालदा डिवीजन को सबसे अधिक आय देनेवाले भागलपुर स्टेशन के यात्री पेयजल के लिए परेशान रहते हैं. इसका एक कारण प्लेटफॉर्म पर बने सभी वाटर बूथों का चालू नहीं होना है. इसके अलावा जिस प्लेटफॉर्म पर पानी की व्यवस्था है, वहां वाटर बूथों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:03 PM

– पानी भरने के दौरान तोड़ देते हैं टोटी- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरमालदा डिवीजन को सबसे अधिक आय देनेवाले भागलपुर स्टेशन के यात्री पेयजल के लिए परेशान रहते हैं. इसका एक कारण प्लेटफॉर्म पर बने सभी वाटर बूथों का चालू नहीं होना है. इसके अलावा जिस प्लेटफॉर्म पर पानी की व्यवस्था है, वहां वाटर बूथों पर स्टेशन के पास के मोहल्ले के लोग पानी भरने के लिए लाइन लगाये रहते हैं. ये लोग प्लास्टिक की बड़ी बालटी में पानी भर कर साइकिल से ढोकर घर ले जाते हैं. इस कारण रेल यात्रियों को पानी नहीं मिल पाता है. रेलवे के अधिकारी व रेल पुलिस देख कर भी कुछ नहीं कर रहे हैं. यह सिलसिला सालों से चल रहा है, लेकिन इस पर रोक के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. कुछ लोग तो प्लेटफॉर्म पर बने वाटर बूथों पर ही नहाते हैं और कपड़े भी धोते हैं. टोटी से कम पानी निकलने पर कभी-कभी ये लोग टोटी भी तोड़ देते हैं. जब प्लेटफॉर्म पर यात्री बाटर बूथ से पानी भरने आते हैं, तो उन्हें पानी नहीं मिलता है. प्लेटफॉर्म संख्या छह पर बने तीन वाटर बूथ की कई टोटी से पानी ही नहीं निकल रहा है. जब पानी निकलता है, तो स्टेशन से सटे घरों के लोग बालटी में रस्सी लगा कर पानी भरते हैं. जबकि इस प्लेटफॉर्म के पास ही आरपीएफ का बैरक भी है. आरपीएफ जवान देख कर भी कुछ नहीं करते हैं.२

Next Article

Exit mobile version